Book Description »
क्या आपने कभी सोचा है की कैसा होता अगर आपकी एक स्टेबल इनकम होती जिसके लिए आपको ऑफिस में 8 घंटे काम नहीं करना पड़ता ? क्या होता अगर किसी क्यूबिकल में अपनी लाइफ के बेस्ट इयर्स गुज़ारने के बदले आपको कोई दूसरा आल्टरनेटिव मिलता ? अगर आप कोई हार्ड वर्किंग एम्प्लोयी है या कोई एंटप्रेन्योर, तो ये बुक आपके लिए ही लिखी गयी है। आपको अपने हार्डवर्क का रिजल्ट एन्जॉय करने के लिए रिटायरमेंट का वेट करने की कोई ज़रुरत नहीं पड़ेगी, आप पैसे कमाने और वर्किंग होने के साथ भी एक बेस्ट लाइफ एन्जॉय कर सकते है। अपनी लाइफ में एक चॉइस सेलेक्ट करने से पहले तक टिमोथी फेरिस भी एक 9-5 एम्प्लोयी थे। मगर वो अपनी लाइफ को यूं ही नहीं गुजारना चाहते थे। वो नहीं चाहते थे कि वो सालो इंतज़ार के बाद एक ऐसे ओल्ड मेन बने जो अपनी रिटायरमेंट का पैसा भी एन्जॉय ना कर सके, और टिम फेरिस आपके लिए भी ऐसा बिलकुल नहीं चाहते। इसीलिए तो वो आपको न्यू रिच ज्वाइन करने का इन्वीटेशन दे रहे है। तो जैसा कि हमने पहले पुछा कि ये न्यू रिच कौन लोग है तो इसका आंसर है, वो जिन्होंने सक्सेसफुल बनने के लिए पारंपरिक तरीका अप्लाई नहीं किया।
Listening Duration | 30 Minutes and 15 Seconds |
Author | Timothy Ferriss |
Source or Publisher | Hindipdfbook.Com |
Language | Hindi |
Category | Self-Help, Business, Personality Development |